उत्तराखंड तबाही


तबाही से देवभूमि के लोग अभी उबर भी नहीं पाए कि अब लगातार बारिश लोगों को डरा रही है। भारी बारिश से नदियां उफान पर हैं साथ ही भूस्खलन का खतरा भी बढ़ गया है। मौसम की बेरुखी से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं।

उत्तरकाशी में उफनाती गंगा की ये लहरें लोगों में खौफ पैदा कर रही हैं। प्राकृतिक आपदा के गहरे जख्म अभी भरे भी नहीं कि एक बार फिर मां गंगा के रौद्र रूप से लोगों में दहशत है। प्रलय के बाद अब लगातार जारी भारी बारिश से देवभूमि की नदियां उफान पर हैं। मौसम की बेरुखी से पहाड़ों मे रह रहे लोगों में एक बार फिर दहशत फैल गई है। हर तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है वहीं खराब मौसम की वजह से बाढ़ पीड़ित लोगों तक राहत सामग्री पहुंचाना सरकार के लिए चुनौती बन गया है।

राज्य के सभी तेरह जिलो में बारिश कहर बरपा रही है। आपदा से राज्य के कई हिस्से अभी भी सड़क मार्ग से कटे हुए हैं और सरकार को रेस्क्यू का कोई रास्ता नहीं सूझ रहा है। 

गंगा और भागीरथी नदियां एक बार फिर तांडव के लिए तैयार दिख रही हैं। उत्तरकाशी का पौराणिक मणिकर्णिका घाट बाढ़ की चपेट में आ गया है। घाट का मंदिर लहरों की चपेट में आ चुका है। सीढ़ियों में कई फिट तक पानी चढ़ गया है। प्रलय से देवभूमि का सर्वनाश करने के बाद भी गंगा का विकराल रूप शांत होता हीं दिख रहा है। नदी के किनारे बसे लोगों में दहशत का माहौल है। बारिश थमने का नाम नहीं ले रही। अगर यही हाल रहा तो गंगा घाट को तोड़कर उत्तरकाशी बाजार को अपने आगोश में ले लेगी। किसी की समझ मे नहीं आ रहा है कि आखिर प्रकृति के इस कहर से कैसे बचा जाए।

सम्पत्ति प्राप्ति उपाए


www.balajidarbar.com



गणपति स्तुति ओर गणेश चालीसा का जप करें उनसे सम्पत्ति प्राप्ति की प्रार्थना करे। 

स्वास्तिक यंत्र की पूजा करे लड्डू का प्रसाद चढ़ावें जिससे आपके जीवन मे गणेश जी का आशीर्वाद बना रहता है। इससे सम्पत्ति प्राप्ति का योग आपके लिए शीघ्र बनेगा। 

अपने घर मे शालीग्राम की स्थापना विधिवत करे तथा उनकी नित्य पूजा करे तुलसी के पौधे पर रोज जल अर्पण करे।
।।सम्पत्ति प्राप्ति मंत्र।।
आयुर्देहि धंन देहि विद्यां देहि महेश्वरि।
समस्तमखिलां देहि देहि मे परमेश्वरि
अपने घर के आस पास के किसी मंदिर मे लाल झंडा ओम लिखा हुआ लगाये। इससे आपकी सम्पत्ति प्राप्ति का योग जल्दी बनेगा। 

ज्वाला देवी जी की पूजा करे हो सके तो उनके मंदिर मे जाकर सम्पत्ति प्राप्ति की मनोकामना करे। 

चिटियों को आटा डालें। सोमवार के दिन किसी बैल को हरी घास खिलाने से सम्पत्ति प्राप्ति होती है।