व्यापार वृद्धि के साधारण उपाय

www.balajidarbar.com


कच्चा सूत केसर के रंग से रंगकर व्यापार स्थल पर रख दें। इससे आपके व्यापार मे उन्नति का योग बनेगा।

श्यामा तुलसी के आस पास अपने आप पैदा होने वाली खरपतवार को निकालकर पीले वस्त्र मे बाँध कर गुरुवार को अपने व्यापार स्थल पर स्थापित करें। जिससे आपके व्यापार मे उन्नति का योग बनेगा।

यदि आपके व्यवसाय में बार-बार घाटा हो रहा है तो किसी माह के शुक्ल पक्ष के प्रथम बुधवार के दिन संपूर्ण व्यापार वृद्धि यंत्र अपने पूजा स्थान के उत्तर दिशा में स्थापित करें हर रोज दीपक जलाकर लक्ष्मी बीज मंत्र का जाप करें ऐसा नियमित 41 दिन तक करें। साथ ही अपने गले में दो दाने काजू रूद्राक्ष और एक दाना 13 मुखी रूद्राक्ष लाल धागे में धारण करें। व्यापार में वृद्धि होगी।

श्री सार्इ की रोटी का चोकर गठरी में बांधकर दुकान की चोखट पर बाँध देने से भी ग्राहक आकर्षित होते हैं कार्य पर जाते समय इत्र लगा कर जाएं।

भगवान गणेश जी की 108 नामावली का जप सुबह दुकान खोलते ही करे। इससे आपके दैनिक व्यापार मे उन्नति होगी।

अपनी कमार्इ मे से घर के मंदिर मे रोज कुछ धन जरुर रखकर काम पर जाये। जिसे लेने का अधिकार केवल पत्नी को ही दे। इससे आपके व्यापार की दैनिक आय मे उन्नति होगी।