वाहन योग


www.balajidarbar.com

विष्णु भगवान की पूजा आरती करे। विष्णु भगवान का व्रत भी रखें इससे आपकी वाहन प्राप्ति की मनोकामना शीघ्र पूरी होगी। 

पक्षियो को दाना ड़ाले चार मुखी रुद्राक्ष गले में धारण करे। इससे आपकी वाहन प्राप्ति का योग बनेगा।

हर रविवार को गुरुद्वारे मे जाकर माथा टेके वाहन प्राप्ति की कामना करे। आपकी वाहन प्राप्ति की मनोकामना शीघ्र पूरी होगी।

रोज सुबह पूजा करते समय शंख बजाने से वाहन की प्राप्ति जल्दी होती है। 

दुर्गा जी की 108 नामावली का जप करे। मूंगे की माला पहने। इससे आपकी वाहन प्राप्ति की मनोकामना जल्दी ही पूरी होगी।

या देवी सर्वभूतेषु शक्ति रूपेण संस्थिता 
या देवी सर्वभूतेषु बुद्धि रूपेण संस्थिता 
या देवी सर्वभूतेषु लक्ष्मी रूपेण संस्थिता
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:

एक पान के पत्त्ो पर ओम बनाकर उसे गोल कर मोली से बाँध दे। फिर केले के पेड़ के नीचे रख दे, और वाहन प्राप्ति की कामना करे।
रातरानी, मोगरा  गुलाब का पेड़ लगाये

वाहन प्राप्ति के लिए रातरानी, मोगरा गुलाब का पेड़ लगाये।