नया कार्य बनाने के साधारण उपाए

www.balajidarbar.com

शिवलिंग पर जल कच्चा दूध अर्पण करे भगवान शिव जी की 108 नामावली का जप करने से कुछ नया कार्य बनने के योग बनेगें। 

और उन 108 आटे की गोलियों को मछली को खिलायें। ऐसा 9 बार करे। इससे आपके नये कार्य करने का जल्दी योग बनेगा। 

यदि आप गुरुवार को पीपल पर सादा जल चढ़ाकर घी का दीपक जलायें तथा शनिवार को गुड़ दूध मिश्रित जल पीपल को चढ़ाकर सरसों के तेल का दीपक जलायें तो आपके नया कार्य होने का योग    बनेगा।

।। श्री हनुमान स्तुति।। का जाप दिन मे दो बार अवश्य करे यह आपके कार्य पूर्ण करने मे सहायक होगा।

सुबह उठकर सबसे पहले सूर्य नमस्कार करे नहाने के बाद सूर्य को जल चढ़ायें। तथा इस मंत्र का जाप रोज करे। आपके नये काम का शीघ्र योग बनेगा।
कनकवर्णमहातेजं रत्नमालाविभूषितम्। 
प्रात: काले रवि दर्शनं सर्व पाप विमोचनम्।।
विष्णु जी की पूजा आरती 108 नामावली का जप करे। कार्य पूर्ण होने का योग बनाने के लिए बारह मुखी रुद्राक्ष भी पहने। 

साइ के नाम की एक रोटी निकाल कर मंदिर मे रख दे। आपका नया काम शीघ्र बन जायेगा।