रोज सुबह काली के मंत्र का जप करे।
|
||||||
ऊँ जयंती मंगला काली भद्रकाली कपालिनी। दुर्गा क्षमा शिवा धात्री स्वाहा: स्वधा नमोस्तुते।। |
||||||
दरबार के द्वारा प्राण प्रतिष्ठा करे हुए शिवलिंग की स्थापना अपने घर में करे व श्री शिवरक्षास्तोत्रम् का पाठ करे।
श्री गंगा चालीसा का जप करे व हरिद्वार जाकर गंगा जी के समक्ष गुमशुदा के मिलने की कामना करे।
सुंदरकाण्ड़ का पाठ करे व ब्राह्मणों को भोजन कराने से गुमशुदा के मिलने की प्राप्ति का योग बनता हैं।
हर मंगलवार को गुमशुदा व्यक्ति के नाम से हनुमान जी को प्रसाद चढ़ा दें।
तो गुमशुदा व्यक्ति तुरन्त मिल जायेगा।
शनिवार को शनि के मंदिर में जाकर बार-बार परिक्रमा करने से गुमशुदा व्यक्ति के मिलने की मनोकामना पूर्ण होती हैं।
गुमशुदा व्यक्ति की जन्म कुन्डली के अनुसार उसके दोष खत्म करने से व्यक्ति जल्दी ही मिल जायेगा।
|