कार्य पूर्व होने के उपाए

www.balajidarbar.com


शिव यंत्र की पूजा करे आटे के हलवे का भोग लगायें।

शनिवार को पीपल की पूजा करे दीप जलायें।

जब तक कार्य पूर्ण हो काले वस्त्र अधिक पहनें।

प्रत्येक सोमवार को - श्री शिवसहस्त्रनामावली: 108 नामावली का जाप करे।

एक मुखी रूद्राक्ष धारण करें।                  

अष्टधातु के हनुमान जी की पूजा करें।




सफलता प्राप्ति के उपाए

संत श्री प्रवीन बालाजी महाराज

परीक्षा में पास होने के लिए श्री सरस्वती चालीसा का पाठ करे। इससे आपकी मनोकामना शीघ्र पूर्ण होगी। 

टेण्डर, शेयर, ऑफिस, लोन, या कोर्इ भी रुके हुए कार्यो मे सफलता प्राप्ति के लिए, श्री नवग्रह चालीसा का जाप करें एक मुखी रूद्राक्ष धारण करें।

काले कुते को रोज शाम को दो लड्डू खिला देने से आपके सारे काम बन जायेगे।


घर की बुजुर्ग महिला के रोज पैर छू कर  आशिर्वाद प्राप्त करने से काम जल्दी बन जाते हैं।

एक नारियल लेकर शिव के मंदिर मे जाकर चढ़ायें उसी नारियल का जल शिवलिंग पर चढ़ायें उसी नारियल के प्रसाद का वितरण करने से आपके काम शीघ्र बन जायेंगे।


नया व्यापार शुरू करने के उपाय



नया व्यापार शुरु करने के इच्छुक व्यक्ति 6 मुखी रुद्राक्ष चांदी के साथ धारण करें।

नया व्यापार शुरु करने के इच्छुक व्यक्ति गणेश यंत्र को गंगा जल में ड़ालकर पूजा करें।
नया व्यापार शुरु करने के इच्छुक व्यक्ति श्री गणेश जी की 108 नामावली का जप करें।

नया व्यापार शुरू करने के इच्छुक व्यक्ति गुरुवार को श्री विष्णु भगवान का व्रत रखें मीठा भोग चढ़ायें उसका प्रसाद वितरण करें।

नया व्यापार शुरु करने के इच्छुक व्यक्ति पांच धातुओं की विभिन्न वस्तुऐं किसी को दान करें।

नया व्यापार शुरु करने के इच्छुक व्यक्ति काले घोड़े की नाल पहनें।

रोजगार प्राप्ति के साधरण उपाय


मंगलवार को किसी मंदिर मे जाकर हनुमान जी का श्रृंगार करें। मीठा भोग लगाने हनुमान चालीसा पढ़ने से नौकरी प्राप्ति की मनोकामना शीघ्र पूरी होगी।

सोमवार को शिवलिंग पर कच्चा दूध चढ़ाने से नौकरी प्राप्ति की मनोकामना के पूर्ण होने का योग बनता है।

अपनी जन्मपत्री को अपने सम्पूर्ण प्रमाण पत्रो के साथ रखे। नौकरी के इन्टरव्यू मे जाते समय जन्मपत्री को प्रमाण पत्र के साथ लेकर जाने से नौकरी की प्राप्ति का शीघ्र योग बनता हैं। 

सुबह उठ कर सबसे पहले पित्रो की तस्वीर के सामने हाथ जोड़ने से नौकरी प्राप्ति की मनोकामना शीघ्र के शीघ्र योग बनता हैं। गुरुवार को किसी मंदिर में पीली वस्तुएं जैसे खाद्य पदार्थ, फल, कपड़े, इत्यादि का दान करें। सुबह सुबह नंगे पैर घास पर चलें इससे आपकी नौकरी प्राप्ति का शीघ्र योग बनेगा।

6 मुखी रूद्राक्ष की 108 मनकों वाली माला धारण करें जिसमें हर मनके के बाद चांदी के टुकड़े पिरोये हों काला कम्बल किसी गरीब को दान करने से आपकी मनोकामना पूरी होगी।

रोज हनुमान जी का पूजन करें मंगलवार को हनुमान चालीसा का पाठ करें। प्रत्येक शनिवार को शनिदेव को तेल दान करें। अपनी पहनी हुर्इ एक जोड़ी चप्पल किसी गरीब को एक बार दान करें।

सन्तान प्राप्ति के उपाय





चार वीरवार को नौ ग्राम जौं चलते जल में बहाए। वीरवार का व्रत भी रखना शुभ होगा। राधा कृष्णजी के मंदिर में चांदी की बांसुरी चढ़यो। लाल या भूरी

गाय को आटे का पेड़ा व पानी दे। नौमुखी रूद्राक्ष पहने, ऐसा करने से संतान प्राप्ति का योग शीघ्र बनेगा।

तुलसी माता, शीतला माता व गंगा माता की आरती व स्तुति करें। यदि स्वयं गंगा किनारे खडे़ होकर हाथ में जल लेकर इन मंत्रो का जप एक बार करके संतान प्राप्ति की मनोकामना करे तो आपकी मनोकामना अति शीघ्र पूरी होगी।
श्री गंगा जी की स्तुति
गांगं वारि मनोहारि मुरारिचरणच्युतम् । 
त्रिपुरारिशिरश्चारि पापहारि पुनातु माम् ।

।।तुलसी स्तुति मंत्र।।
देवी त्वं निर्मिता पुर्वमर्चितासि मुनीश्ररै:।
नमो नमस्ते तुलसी पापं हर हरिपिये।। 

।।श्री शीतला स्तुति।।शीतले त्वं जगन्माता
शीतले त्वं जगन्माता शीतले त्वं जगत् पिता।
शीतले त्वं जगद्धात्री शीतलायै नमो नम:।।

संतान प्राप्ति की मनोकामना हेतु इनमें से कोई भी वृक्ष लगाने से संतान की प्राप्ति शीघ्र होती हैं। पीपल, नीम, बिल्व, नागेश्वर, गुड़हल, अश्टगंधा।
बुधवार के दिन सुबह जल्दी उठकर पति- पत्नी संयुक्त रूप से बाल गणेश की पूजा करें तथा अपने घर के मुख्य द्वार पर बाल गणपति की प्रतिमा लगाएं । आते व जाते इस प्रतिमा के समक्ष नमस्कार करें। प्रत्येक बुधवार को गणेशजी का पूजन करने से संतान प्राप्ति का योग बनता हैं। 
जब किसी गर्भवती महिला को गर्भ गिर जाने का या खराब हो जाने का खतरा लगे तो वे शहद व सवा पाव बकरी के दूध का तुलसी को भोग लगाए। 
माता वैष्णो देवी की आरती रोज करने व श्री दुर्गा कवच का जप करने के बाद किसी कन्या को भोजन कराने से संतान प्राप्ति की मनोकामना का योग शीघ्र बनता है। 
भगवान श्रीकृष्ण जी की 108 नामावली का जप करे व लड्डू गोपाल जी को मक्खन व दूध का भोग लगावे। इससे आपका संतान प्राप्ति का योग शीघ्र बनेगा।