संत श्री प्रवीन बालाजी महाराज |
परीक्षा में पास होने के लिए श्री सरस्वती चालीसा का पाठ करे। इससे आपकी मनोकामना शीघ्र पूर्ण होगी।
टेण्डर, शेयर, ऑफिस, लोन, या कोर्इ भी रुके हुए कार्यो मे सफलता प्राप्ति के लिए, श्री नवग्रह चालीसा का जाप करें व एक मुखी रूद्राक्ष धारण करें।
काले कुते को रोज शाम को दो लड्डू खिला देने से आपके सारे काम बन जायेगे।
घर की बुजुर्ग महिला के रोज पैर छू कर आशिर्वाद प्राप्त करने से काम जल्दी बन जाते हैं।
एक नारियल लेकर शिव के मंदिर मे जाकर चढ़ायें व उसी नारियल का जल शिवलिंग पर चढ़ायें व उसी नारियल के प्रसाद का वितरण करने से आपके काम शीघ्र बन जायेंगे।
एक नारियल लेकर शिव के मंदिर मे जाकर चढ़ायें व उसी नारियल का जल शिवलिंग पर चढ़ायें व उसी नारियल के प्रसाद का वितरण करने से आपके काम शीघ्र बन जायेंगे।