नया कार्य बनाने के साधारण उपाए
शिवलिंग पर जल व कच्चा दूध अर्पण करे व भगवान शिव जी की 108 नामावली का जप करने से कुछ नया कार्य बनने के योग बनेगें।
और उन 108 आटे की गोलियों को मछली को खिलायें। ऐसा 9 बार करे। इससे आपके नये कार्य करने का जल्दी योग बनेगा।
यदि आप गुरुवार को पीपल पर सादा जल चढ़ाकर घी का दीपक जलायें तथा शनिवार को गुड़ व दूध मिश्रित जल पीपल को चढ़ाकर सरसों के तेल का दीपक जलायें तो आपके नया कार्य होने का योग बनेगा।
।। श्री हनुमान स्तुति।। का जाप दिन मे दो बार अवश्य करे यह आपके कार्य पूर्ण करने मे सहायक होगा।
सुबह उठकर सबसे पहले सूर्य नमस्कार करे व नहाने के बाद सूर्य को जल चढ़ायें। तथा इस मंत्र का जाप रोज करे। आपके नये काम का शीघ्र योग बनेगा।
|
||
कनकवर्णमहातेजं रत्नमालाविभूषितम्।
प्रात: काले रवि दर्शनं सर्व पाप विमोचनम्।। |
||
विष्णु जी की पूजा आरती व 108 नामावली का जप करे। कार्य पूर्ण होने का योग बनाने के लिए बारह मुखी रुद्राक्ष भी पहने।
साइ के नाम की एक रोटी निकाल कर मंदिर मे रख दे। आपका नया काम शीघ्र बन जायेगा।
|
शीघ्र विवाह करने के लिए उपाय
www.balajidarbar.com पीला वस्त्र धारण |
जिनकी शीघ्र विवाह की कामना हों उन्हें गुरुवार को गाय को दो आटे के पेड़े पर थोडी हल्दी लगाकर खिलाना चाहिए तथा इसके साथ ही थोड़ा सा गुड व चने की पीली दाल का भोग गाय को लगाना शुभ होता हैं।
केले के वृक्ष |
गुरुवार को केले के वृक्ष के सामने गुरु के 108 नामों का उच्चारण करने के साथ शुद्ध घी का दीपक जलाना चाहिए तथा जल भी अर्पित करना चाहिए।
अगर किसी की विवाह कुंडली में मांगलिक योग के कारण नहीं हो पा रहा है तो ऐसे व्यक्ति को मंगलवार के दिन चण्डिका स्तोत्र का पाठ तथा शनिवार के दिन सुन्दर काण्ड का पाठ करना चाहिए इससे भी विवाह के मार्ग की बाधाओं में कमी होती हैं।
अपनी मौसी, चाची, मामी व बुआ को वस्त्र या आभूषण दान करें। आप का विवाह शीघ्र हो जायेगा।
अगर किसी की विवाह कुंडली में मांगलिक योग के कारण नहीं हो पा रहा है तो ऐसे व्यक्ति को मंगलवार के दिन चण्डिका स्तोत्र का पाठ तथा शनिवार के दिन सुन्दर काण्ड का पाठ करना चाहिए इससे भी विवाह के मार्ग की बाधाओं में कमी होती हैं।
अपनी मौसी, चाची, मामी व बुआ को वस्त्र या आभूषण दान करें। आप का विवाह शीघ्र हो जायेगा।
नव ग्रह |
पहले विवाह टूटने पर यदि दूसरा विवाह शीघ्र कराना हो तो नव ग्रह हवन करे व परिवार की 21 महिलाओ को भोजन कराके वस्त्र दान करें।
गुमशुदा व्यक्ति के प्राप्ति के उपाय
रोज सुबह काली के मंत्र का जप करे।
|
||||||
ऊँ जयंती मंगला काली भद्रकाली कपालिनी। दुर्गा क्षमा शिवा धात्री स्वाहा: स्वधा नमोस्तुते।। |
||||||
दरबार के द्वारा प्राण प्रतिष्ठा करे हुए शिवलिंग की स्थापना अपने घर में करे व श्री शिवरक्षास्तोत्रम् का पाठ करे।
श्री गंगा चालीसा का जप करे व हरिद्वार जाकर गंगा जी के समक्ष गुमशुदा के मिलने की कामना करे।
सुंदरकाण्ड़ का पाठ करे व ब्राह्मणों को भोजन कराने से गुमशुदा के मिलने की प्राप्ति का योग बनता हैं।
हर मंगलवार को गुमशुदा व्यक्ति के नाम से हनुमान जी को प्रसाद चढ़ा दें।
तो गुमशुदा व्यक्ति तुरन्त मिल जायेगा।
शनिवार को शनि के मंदिर में जाकर बार-बार परिक्रमा करने से गुमशुदा व्यक्ति के मिलने की मनोकामना पूर्ण होती हैं।
गुमशुदा व्यक्ति की जन्म कुन्डली के अनुसार उसके दोष खत्म करने से व्यक्ति जल्दी ही मिल जायेगा।
|
वाहन योग
विष्णु भगवान की पूजा व आरती करे। विष्णु भगवान का व्रत भी रखें इससे आपकी वाहन प्राप्ति की मनोकामना शीघ्र पूरी होगी।
पक्षियो को दाना ड़ाले व चार मुखी रुद्राक्ष गले में धारण करे। इससे आपकी वाहन प्राप्ति का योग बनेगा।
हर रविवार को गुरुद्वारे मे जाकर माथा टेके व वाहन प्राप्ति की कामना करे। आपकी वाहन प्राप्ति की मनोकामना शीघ्र पूरी होगी।
रोज सुबह पूजा करते समय शंख बजाने से वाहन की प्राप्ति जल्दी होती है।
दुर्गा जी की 108 नामावली का जप करे। व मूंगे की माला पहने। इससे आपकी वाहन प्राप्ति की मनोकामना जल्दी ही पूरी होगी।
|
||
या देवी सर्वभूतेषु शक्ति रूपेण संस्थिता
या देवी सर्वभूतेषु बुद्धि रूपेण संस्थिता या देवी सर्वभूतेषु लक्ष्मी रूपेण संस्थिता नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम: |
||
एक पान के पत्त्ो पर ओम बनाकर उसे गोल कर मोली से बाँध दे। फिर केले के पेड़ के नीचे रख दे, और वाहन प्राप्ति की कामना करे।
वाहन प्राप्ति के लिए रातरानी, मोगरा व गुलाब का पेड़ लगाये।
|
Subscribe to:
Posts (Atom)