मेहंदीपुर श्री बाला जी की आरती करे व लड्डू का भोग लगावे। श्री प्रेतराज सरकार की भी आरती करे। आपका खोया धन शीघ्र मिल जायेगा।
शनिवार के दिन भैरवजी की आरती करने से धन वापसी प्राप्ति का योग बनता है।
|
||
पीपल के पेड़ पर गुड़, आटा व तेल चढ़ाकर खोया धन पाने की मनोकामना करे व पेड़ के तने में मोली बाँध दे।
मेहंदीपुर श्री बालाजी महाराज व श्री सालासर बालाजी की यात्रा करने व इनसे मनोकामना करने से आपका खेाया धन प्राप्त हो जायेगा।
महालक्ष्मी कुबेर यंत्र की अपने घर के मंदिर में स्थापना कर पूजा करें।
अपनी कोर्इ लोहे की वस्तु किसी अन्य व्यक्ति को दान करे।
|