कलह समाप्ति के साधारण उपाय



प्रत्येक शनिवार को शनिदेव के मंदिर में जाकर तेल का दिया जलाये। पीपल मां काली को भी दिया जलाये। तीनो की परिक्रमा करें।

घर में नवग्रह शान्ति का हवन करवाये उस हवन की भभूति को जल प्रवाह करे।

हनुमान व्रत का चालीसा रखे।

विष्णुजी की रोज आरती पूजा करें और 3 मुखी रूद्राक्ष पहनें।

बालाजी दरबार के हनुमान यंत्र की स्थापना अपने घर के मंदिर मे करें उसकी पूजा करे।

प्रत्येक मंगलवार के दिन शाम को हनुमान चालीसा जप करने से घर में कलेश खत्म होता हैं।

घर मे अधिक से अधिक भजन करे इत्र का छिड़काव घर में रोज करें।