रक्षा बंधन आज ये करें

www.balajidarbar.com
श्रावण मास की पूर्णिमा है। इस दिन राखी का त्योहार भी मनाया जाता है। तंत्र शास्त्र के अनुसार पूर्णिमा के दिन धन प्राप्ति के लिए बहुत ही असरकारी होते हैं और पूर्णिमा तो और खास होती है।

  • दक्षिणावर्ती शंख में जल भरकर भगवान विष्णु का अभिषेक करें। मां लक्ष्मी जल्दी प्रसन्न हो जाती हैं
  • घर के ईशान कोण में गाय के घी का दीपक लगाएं। बत्ती में रुई के स्थान पर लाल रंग के धागे का उपयोग करें।
  • पीले कपड़े में पांच लक्ष्मी कौड़ी और थोड़ी सी केसर चांदी के सिक्के के साथ बांधकर धन स्थान पर रखें।
  • 3 कुंवारी कन्याओं को घर बुलाकर खीर खिलाएं तथा पीला वस्त्र व दक्षिणा देकर विदा करें। 
  • गरीबों को यथा संभव केले का दान करें। पीले फल का दान भी कर सकते हैं।
  • पूर्णिमा को दान करने का विशेष महत्व है इसलिए जितना हो सके गरीबों को दान करें।
  • गाय के दूध के अभिषेक करें और अभिषेक का जल पूरे घर में छिंटक दें व श्रीयंत्र को कमलगट्टे के साथ धन स्थान पर रख दें।