गणपति स्तुति ओर गणेश चालीसा का जप करें व उनसे सम्पत्ति प्राप्ति की प्रार्थना करे।
स्वास्तिक यंत्र की पूजा करे व लड्डू का प्रसाद चढ़ावें जिससे आपके जीवन मे गणेश जी का आशीर्वाद बना रहता है। इससे सम्पत्ति प्राप्ति का योग आपके लिए शीघ्र बनेगा।
अपने घर मे शालीग्राम की स्थापना विधिवत करे तथा उनकी नित्य पूजा करे व तुलसी के पौधे पर रोज जल अर्पण करे।
अपने घर के आस पास के किसी मंदिर मे लाल झंडा ओम लिखा हुआ लगाये। इससे आपकी सम्पत्ति प्राप्ति का योग जल्दी बनेगा।
ज्वाला देवी जी की पूजा करे हो सके तो उनके मंदिर मे जाकर सम्पत्ति प्राप्ति की मनोकामना करे।
चिटियों को आटा डालें। सोमवार के दिन किसी बैल को हरी घास खिलाने से सम्पत्ति प्राप्ति होती है।
|