भगवान विष्णु जी की 108 नामावली का जप रोज सुबह करने से विदेश यात्रा का योग बनेगा।
श्री बाला जी की आरती व उनको लड्डू का भोग लगाये इससे आपका विदेश जाने का योग बनेगा।
किसी गरीब को तीर्थ यात्रा के लिए मदद करे कपडे़ व भोजन दान करे इससे आपकी मनोकामना पूर्ण हो जायेगी।
बाबा बालक नाथ की तस्वीर घर मे लगाकर रोज पूजा करे व गुड का भोग लगाये, हो सके तो बाबा बालक नाथ के मंदिर मे जाकर दर्शन करें। इससे आपकी विदेश जाने मनोकामना शीघ्र पूर्ण होगी।
काले घोडे़ की नाल पहनने से विदेश यात्रा का योग जल्दी बनता है।
सात मुखी रुद्राक्ष पहनने से विदेश यात्रा का योग जल्दी बनता है।
यदि विदेश मे रह रहे आपके कोर्इ मित्र या सहयोगी वहाँ से आपके विदेश आने की मनोकामना अर्जी को गणेश जी के समक्ष लगाये तो इससे आपके विदेश जाने का योग तुरन्त बन जायेगा।
|
||