घर प्राप्ति के उपाय

www.balajidarbar.com

श्री खाटू जी महाराज की आरती करने से घर प्राप्ति की मनोकामना पूरी होगी। हो सके तो उनके मंदिर में जाकर दर्शन कर ले।

मंगलवार के दिन हनुमान जी का शृंगार करे। शनिवार को पीपल पर नीले काले रंग का धागा काले तिल चढ़ावे।

घर प्राप्ति के लिए नीम, कदम्ब, घने छायादार वृक्ष लगाये।

शुक्ल पक्ष में किसी भी दिन अपने घर के दरवाजे के दोनों तरफ बाहर की ओर थोड़ा सा गेहूं का आटा रख दें। इससे घर प्राप्ति का योग बनता हैं।

हरी घास गाय को देने पाँव छूकर आशीर्वाद लेने से घर प्राप्ति की मनोकामना पूरी होती हैं।

श्री नवग्रह चालीसा का जाप करे। आटे के हलवे का भोग लगाने से घर जमीन प्राप्ति की मनोकामना पूरी होती हैं।