भग्वान के अवतार लेने के कारण

हिंदू ध्यान दे
========

धर्मं शिक्षा -

श्री भग्वान के अवतार लेने के कारण है- "विप्र धेनु सुर संत हित लीन्ह मनुज अवतार"

अर्थार्थ - ब्राह्मण, गाय, देवता, और साधु-संत के कारण भगवान इस धरती पर अवतार लेते है.

निष्कर्ष - ब्राह्मण का , गाय का , देवता का , और साधु-संत का कभी अभी अपमान मत करना. यदि इनमे श्रधा ना जगे और सन्मान ना करने कि इच्छा ना हो तो कोई बात नहीं परन्तु कभी भी भूल से भी इनका अपमान मत करना क्यूकी श्रीभगवान कभी भी अपने भक्तो का अपमान सहन नहीं करते.

इन चारो में से गौ-माता कि सेवा रोज करने का प्रण निश्चित ही करना चाहिए.

जब तब धरती पर गौ-माता सुखी नहीं होंगी तब तक कोई सुखी नहीं होंगा.

जय श्री राम.