कामनासिद्धि के लिए करें हनुमान पूजा

www.balajidarbar.com


श्री हनुमान की उपासना से पाई ऐसी शक्तियां ही बुद्धि, बल, संयम, शौर्य, पराक्रम के बूते जीवन को कष्ट, बाधाओं व संकटों से मुक्त रखती है।

हनुमान उपासना से कामनासिद्धि के लिए हनुमान जयंती यानी चैत्र शुक्ल पूर्णिमा का दिन भी बहुत ही शुभ माना गया है। क्योंकि इस तिथि पर श्री हनुमान का जन्म माना जाता है। 

हनुमान पूजा में बताए उपायों को अपनाकर भी जीवन में आ रही परेशानियों और बाधाओं से निजात पा सकते हैं-
  • श्री हनुमान को चमेली के तेल के साथ सिंदूर का चोला चढ़ाएं और लाल वस्त्र अर्पित करें। 
  • श्री हनुमान मंदिर में श्री हनुमान की पंचोपचार पूजा करें, जिसमें लाल गंध या चंदन, लाल फूल, लाल अक्षत अर्पित कर गुग्गल धूप व दीप से पूजा करें।
  • श्री हनुमान चालीसा, बजरंगबाण, हनुमान अष्टक का पाठ करें।
  • श्री हनुमान की गुण, शक्तियों की महिमा से भरे मंगलकारी सुन्दरकाण्ड का परिजनों या इष्टमित्रों के साथ शिवालय में पाठ करें।
  • हनुमान या शिव मंदिर में हनुमान मंत्र जैसे 'हं हनुमते रुद्रात्मकाय हुं फट्' का रुद्राक्ष माला से जप करें।
  • श्री हनुमान को गुड़-चने या गेहूं के आटे-गुड़ से बने पकवानों का भोग लगाएं। 
  • दक्षिणमुखी या पंचमुखी हनुमान के दर्शन कर चरणों में नारियल अर्पित कर उनके चरणों का सिंदूर मस्तक पर लगाएं।