सुन्दरकांड का उपाय

www.balajidarbar.com
हनुमानजी का दिव्य और संकटमोचक चरित्र श्रीरामचरितमानस के सुन्दरकाण्ड में उजागर होता है। इसमें रुद्रावतार श्रीहनुमान के जरिए कर्मसमर्पणपराक्रमप्रेमपरोपकारमित्रतावफादारी जैसे कई आदर्शों के दर्शन होते हैं। इसलिए सुन्दरकाण्ड का पाठ व्यावहारिक तौर पर भी संकटविपत्तियों और परेशानियों को दूर करने में बहुत ही असरदार माना जाता है।

इसी सुन्दरकाण्ड में दी गई श्रीहनुमान की एक छोटी सी स्तुति का नियमित पाठ सारी परेशानियों व अड़चनों से छुटकारा देने के साथ हर इच्छा व काम पूरे करता है। यह स्तुति शनि दोष या दशा के बुरे असर से भी बचाने वाली मानी गई है। यह हनुमान स्तुति छोटी होने से इसका पाठ समयाभाव में भी संभव है।

शिव भक्ति के सावन महीने और रुद्रावतार श्रीहनुमान उपासना के विशेष दिन मंगलवार और शनिवार को इच्छापूर्ति और शनि पीड़ा से रक्षा के लिए इस हनुमान स्तुति का पाठ अवश्य करें।   

  • सुबह स्नान करें और बोलविचार और व्यवहार की पवित्रता का संकल्प लें।
  • घर या देवालय में हनुमानजी को चंदनसुगंधित तेल व सिंदूरलाल फूलअक्षत चढ़ाएं। 
  • गुग्गल अगरबत्ती या धूप बत्ती और घी के दीप जलाकर पूजा करें। केलेगुड़ या चने का भोग लगाएं।
  • इसके बाद सुन्दरकाण्ड स्तुति का श्रद्धा और आस्था से पाठ करें-
इस स्तुति का नित्य पाठ रोजमर्रा के कामों में आने वाली बाधा और परेशानियों को भी दूर कर चिंता और तनाव से बचाती है।