गणेश पूजा का महत्त्व

www.balajidarbar.com
भगवान गणेश सफलता देने वाले और विघ्रों का नाश करने वाले देवता के रूप में पूजनीय है। वह बुद्धि के स्वामी माने गए हैं। यही नहीं, भगवान शिव के पुत्र होने के कारण उनकी महिमा और उपासना बहुत ही मंगलकारी मानी गई है। साथ ही हर काम शुरू करने से पहले उनकी पूजा की जाती है। 

शिव भक्ति के सावन महीने की विनायकी चतुर्थी या सुबह श्रीगणेश भक्ति का 1 विशेष उपाय मनोरथपूर्ति और कार्यसिद्धि के लिए बहुत ही श्रेष्ठ उपाय है।

गणेश भक्ति का यह मुश्किल व बड़े से बड़ा काम आसान बनाने वाला यह छोटा सा उपाय है श्रीगणेश के 12 विशेष नामों का स्मरण कर दिन की शुरुआत करना। ऐसा करने से रुके काम पूरे हो जाते हैं  


गणपति, विघ्रराज, लम्बतुण्ड, गजानन, द्वैमातुर, हेरम्ब, एकदन्त, गणाधिपति, विनायक, चारुकर्ण, पशुपालक, भवात्मज

इन 12 नामों को सुबह उठकर बोलने या स्मरण करने पर मनोकामना पूर्ण हो जाती है।