शंकराचार्य मंदिर जम्मू और कश्मीर राज्य के श्रीनगर शहर में डल झील के पास शंकराचार्य पर्वत पर स्थित है। शंकराचार्य मंदिर, श्रीनगर में शहर की सतह पर समुद्र स्तर से 1100 फुट की ऊंचाई पर स्थित है जिसे तख्त - ए - सुलेमान के नाम से भी जाना जाता है जो एक हिल पर स्थित है। यह मंदिर, हिंदू धर्म के देवता भगवान शिव को समर्पित है।
इस मंदिर को 371 ई. पूर्व राजा गोपादत्य ने बनवाया था, जिसके बाद मंदिर का नाम राजा के नाम पर ही रखा गया था। यह कश्मीर की घाटी में स्थित सबसे पुराना मंदिर है। बाद में मंदिर का नाम बदलकर गोपादारी से शंकराचार्य कर दिया गया था क्योकि आदि शंकराचार्य, इस स्थान पर कश्मीर यात्रा के दौरान ठहरे थे। कुछ समय पश्चात, डोगरा शासक महाराजा गुलाब सिंह ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मंदिर में पत्थर की सीढ़ियों का निर्माण करवा दिया था। इस मंदिर का विद्युतीकरण 1925 में कर दिया गया था। हिंदुओं का एक धार्मिक स्थल होने के अलावा यह मंदिर महान पुरातात्विक महत्व भी रखता है।
लेकिन ऊँचाई पर होने के कारण यहाँ से श्रीनगर और डल झील का बेहद ख़ूबसूरत नज़ारा दिखाई देता है।