लाल किताब पद्धति के अनुसार ब्यक्ति एक समय में दो ग्रहो के प्रभाव में रहता है.एक तो 35 वर्षीय द्शा होता है जो कि प्रत्येक व्यक्ति के जन्म समय के अनुसार अलग -2 होता है.दुसरेप्रकार का ग्रह-चक्र प्रत्येक व्यक्ति की आयु में एक ही ग्रह का रहता है.
उदाहरण स्वरूप पाचँ या चालीस वर्ष कि आयु में प्रत्येक व्यक्ति शनि ग्रह से प्रभावित रहता है. जीवनके 16 से 21 वर्षो तक प्रत्येक व्यक्ति बृ्हस्पति ग्रह के प्रभाव में रहता है. द्शा का यह चक्र 35 वर्षो काही होता है. इसे हम निम्न तालिका से समझ सकते है.35 वर्षो के उपरान्त दोबारा से शनि ग्रह का चक्रप्रारम्भ होता है अर्थात 36 से 41 वर्षो तक शनि व 42 से 47 वर्षो तक राहु इत्यादि क्रमानुसार। इसप्रकार एक ही समय में प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में दो ग्रह अपना प्रभाब डाल रहे होते है
मान लो अपने जीवन के 31 वें वर्ष कोई व्यक्ति केतु की दशा से गुजर रहा है तो उस पर मंगल ग्रह का भीप्रभाव रहेगा. वैसे तो लाल किताब में 12 वर्षो तक की कुण्डली को नाबालिग ग्रहो की कुण्डली मानाजाता है. 12 वर्ष तक बच्चे पर शनि व राहु ग्रह का प्रभाव रहता है तत्पश्चात13 वें वर्ष से केतु ग्रह काप्रभाव प्रारम्भ होता है.
आमतौर पर यदि व्यावहारिक रूप से देखा जाये तो जीवन के सोलहवें वर्ष में व्यक्ति पर बृ्हस्पति ग्रहका प्रभाव शुरु होता है जो कि उसकी शिक्षा के सम्बन्ध में फलितार्थ होता है.
16 से 21 वर्ष तकबृ्हस्पति तथा इसके पश्चात 22 वें वर्ष में सूर्य का प्रभाव प्रारम्भ होता है जो की 23 वर्षो तक रहता है. तोबृ्हस्पति अर्थात 16 वें वर्ष से यह क्रम प्रारम्भ होकर केतु अर्थात 48 वे़ वर्ष(48 से 51 वर्ष) में समाप्त होताहै. इन विशेष वर्षो में ग्रह अपना विशेष प्रभाव देते है चाहे वह प्रभाव शुभ हो या अशुभ.